Friday, January 28, 2011

विवाद में धर्मस्थली

पिछले महीने हिमाचल प्रदेश की यात्रा से वापसी हुई । धर्मशाला शहर में मुख्यमंत्री धूमल साहब से मुलाकात करने के बाद मैक्लोडगंज जाना चाहता था। सचिवालय से देरी से निकले तो कार्यक्रम नोरमलिंगा मठ जाने का बना।लद्दाख में सुनी ध्वनि 'ओम मणि पद्मे हूम ' नहीं सुन सका लेकिन मठ में फैली शांति का आकर्षण अब भी अनुभव करता हूँ । परसों शाम धर्मशाला स्थित मित्र ने बताया क़ि 'ऊना शहर में आटे क़ि बोरी में एक करोड़ रूपए के साथ दो लोग पकडे गए हैं। ऐसा माना जा रहा है क़ि ये पैसा करमापा लामा का है ।' आज सुबह ये खबर सुर्ख़ियों में है कि करमापा के यहाँ काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद हुई है । बरामद हुए पैसे में चीन क़ी करंसी भी है जो बेहद चिंता का विषय है। हो सकता है कोई बड़ी साजिश भी सामने आए । जाँच में जो निकलेगा वह सब जानेंगे लेकिन धर्मस्थली पर विपसना करने का ख्याल मुझे फिलहाल स्थगित करना पड़ेगा

No comments:

Post a Comment